जंगल में बन रही थी कच्ची शराब- पहुंची पुलिस कर लिया गिरफ्तार

कच्ची शराब के भारी जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। मौके से कच्ची शराब के निर्माण के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

Update: 2022-02-06 08:19 GMT

मुजफ्फरनगर। सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस ने जंगल में कच्ची शराब का निर्माण कर रहे एक व्यक्ति को कच्ची शराब के भारी जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। मौके से कच्ची शराब के निर्माण के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद के थाना भोपा पुलिस ने शनिवार की देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रताल के खादर इलाके के जंगल में चलाई जा रही कच्ची शराब की भट्टी को बरामद करते हुए शुक्रताल की शिव धाम कॉलोनी निवासी गुरुदत्ता सिंह उर्फ भूरी पुत्र स्वर्गीय जसवंत सिंह को कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से 1000 लीटर तैयार कच्ची शराब के अलावा 1200 लीटर लहन बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद हुए लहन को जंगल में ही गड्ढा खोदकर नष्ट करा दिया। इसके अलावा कच्ची शराब के निर्माण की इस फैक्ट्री से प्लास्टिक के 4 बड़े ड्रम, लोहे के 6 बड़े ड्रम, एल्यूमीनियम का एक भगोना, प्लास्टिक का पाइप, एक कनस्तर, प्लास्टिक कीप, मग, एलुमिनियम का पतीला एवं प्लास्टिक की एक बाल्टी भी बरामद हुई है। पुलिस कच्ची शराब के निर्माण की फैक्ट्री से बरामद हुई कच्ची शराब एवं उपकरणों के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी को लेकर थाने आई और लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।

Tags:    

Similar News