दीपावली के उपलक्ष्य मे रंगोली, थाल और दीया सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन
दीपावली पर्व के उपलक्ष्य मे रंगोली, थाल और दीया सज्जा, तथा वेस्ट मटेरियल आर्टिकल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया;
मुज़फ्फरनगर। श्री राम कॉलेज् के गृह विज्ञान विभाग द्वारा अगामी दीपावली पर्व के उपलक्ष्य मे रंगोली, थाल और दीया सज्जा, तथा वेस्ट मटेरियल आर्टिकल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे श्री राम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन डा सुचित्रा त्यागी मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों में अकांक्षा विभागाध्यक्षा एप्लाईड साइंस, रूचि सहायक प्रवक्ता कम्प्यूटर साइंस और मीनाक्षी काकरान विभागाध्यक्षा ललित कला विभाग रही।
इस प्रतियोगिता मे छात्राओं ने भिन्न.भिन्न विषयो पर रंगोली बनाकर कलात्मक ढंग से रंगो को जमीन पर उकेरकर अपनी कला का प्रर्दशन किया। साथ ही छात्राओं ने थाल और दीया सज्जा को विभिन्न प्रकार से सजावट करके सभी दर्शको का मन मोह लिया तथा वेस्ट मटेरियल से भिन्न.भिन्न प्रकार के आर्टिकल बनाकर रचनात्मकता का परिचय दिया। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर इस प्रतियोगिता मे दीये और थाल को रंगो व मोतियो के द्वारा आकर्षक रूप से सजाया गया।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन डा सुचित्रा त्यागी छात्राओं को कहा कि हमें दीपावली पर खरीदी जाने वाली वस्तुओं मे स्वदेशी अपनाना चाहिए तथा विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए ताकि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत रहे और देश का धन देश में रहे। हमें दीपावली पर लाइटिंग के स्थान पर भारत में बने मिट्ठी के दीये का प्रयोग करना चाहिए ताकि इससे एक कुम्हार के घर में भी अच्छी दीपावली बन सकती है।
इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की डीन डॉ0 श्वेता राठी ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम वेस्ट मटेरियल से आर्टिकल बनाकर अपनी कला को नई पहचान दे सकते है।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्री राम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग डीन एकेडमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी, एप्लाइड सांइस विभागाघ्यक्षा डॉ0 आंकाक्षा ,कम्प्यूटर सांइस सहायक प्रो0 रूचि राय, ललित कला विभाग विभागाघ्यक्षा मिनाक्षी काकरान, गृह विज्ञान विभाग डीन डॉ0 श्वेता राठी, शामिल रहे।
विजताओ की श्रेणी मे दीया सज्जा प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार फिरदोस जैदी, एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन प्रथम वर्ष, द्वितीय पुरस्कार अलीशा बी0एस0सी प्रथम वर्ष, तृतीय पुरस्कार महिमा एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन द्वितीय वर्ष, सात्वंना पुरस्कार खुशी इंशा बी0एस0सी द्वितीय वर्ष, तथा सात्वंना पुरस्कार स्वाति मलिक बी0एस0सी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।
थाल सज्जा प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार काश्काशिफा बी0एस0सी प्रथम वर्ष, द्वितीय पुरस्कार अर्पूवा चौधरी बी0एस0सी द्वितीय वर्ष, तृतीय पुरस्कार लक्ष्मी एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन प्रथम वर्ष, सात्वंना पुरस्कार पायल एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन प्रथम वर्ष, तथा सात्वंना पुरस्कार वैष्णवी बी0एस0सी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार अलमीश्बा एम0एस0सी क्लांेथिग एण्ड टैक्सटाइल प्रथम वर्ष, द्वितीय पुरस्कार आंचल एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन प्रथम वर्ष, तृतीय पुरस्कार खुशी इंशा बी0एस0सी द्वितीय वर्ष, सात्वंना पुरस्कार लक्ष्मी एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन प्रथम वर्ष, फरहीन एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन द्वितीय वर्ष, को दिया गया।
वेस्ट मटेरियल आर्टिकल प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार अलीशा बी0एस0सी प्रथम वर्ष, द्वितीय पुरस्कार प्रियंका बी0एस0सी द्वितीय वर्ष, तृतीय पुरस्कार अफीफा बी0एस0सी प्रथम वर्ष, सात्वंना पुरस्कार रेशू मलिक बी0एस0सी प्रथम वर्ष, सात्वंना पुरस्कार फरहीन एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन द्वितीय वर्ष को दिया गया।
इस प्रतियोगिता में समन्वयक का कार्य सहायक प्रो0 काजल मावी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रूबी पोसवाल, ईषा अरोरा, अलीना सिद्दीकी, सोफिया अंसारी, और आयशा गौर, आदि का प्रतियोगिता को पूर्णरूप से सफल बनाने मे योगदान रहा।