PM के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला PWD लिपिक गिरफ्तार
भाजपाइयों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक के अलावा शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की थी।
लखनऊ। सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पीडब्ल्यूडी लिपिक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पीडब्ल्यूडी कर्मी ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्द लिखकर वायरल कर दिए थे। भाजपाइयों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक के अलावा शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की थी।
मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक प्रदेश के बांदा जनपद में लोक निर्माण विभाग कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात निजामुद्दीन सिद्दीकी ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कथित अभद्र टिप्पणी की थी। जिसे पढ़कर लोग नाराज हो गए थे और सोशल मीडिया पर कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे थे। आरोपी के खिलाफ की जा रही मांगों पर पुलिस की भी नजर पड़ी और पुलिस की सोशल मीडिया सेल इस मामले के आरोपी का पता लगाने में जुट गई। छानबीन के बाद आरोपी की पहचान सरकारी कर्मचारी के तौर पर हुई। पुलिस ने इस बाबत मुकदमा दर्ज कर उसे शहर के एक इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी चित्रकूट धाम के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात है।