प्रियंका की गिरफ्तारी से उबाल,उठाई रिहाई की मांग, दिया धरना

महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की रिहाई की मांग को लेकर धरना दिया गया।;

Update: 2021-10-05 11:33 GMT

मेरठ। महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से लखीमपुर खीरी जाते समय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को गिरफ्तार किए जाने पर गहरा रोष जताते हुए इंदिरा चौक पर पूर्व पीएम की प्रतिमा के नीचे धरना देते हुए अपनी नेता की रिहाई की मांग की गई है।

मंगलवार को महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की रिहाई की मांग को लेकर धरना दिया गया। महानगर के हापुड़ रोड पर इंदिरा चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना दिया और लखीमपुर खीरी जाते समय गिरफ्तार की गई पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को तुरंत रिहा किए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हठधर्मी दिखाते हुए उनकी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को अवैध रूप से हिरासत में रखा हुआ है।

वह लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों को सांत्वना देने के लिए जा रही थी, लेकिन सरकार ने उन्हें अवैध रूप से हिरासत में अभी तक रख रखा है। उन्होंने कहा कि गमजदा परिवार से कांग्रेस नेता के मिलने जाने से आखिर सरकार को क्या परेशानी है। उन्होंने कहा कि जनता का दमन करने के मामले में प्रदेश सरकार ने अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रवक्ता अखिल कौशिक, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, वरिष्ठ नेता अनिरुद्ध त्यागी, आदित्य शर्मा, सतीश शर्मा, हेमचंद ठेकेदार, रंजन शर्मा, दिनेश, मोहन शर्मा, रोबिन नाथ, अजय शर्मा, नफीस, रोहित गुर्जर, पीटर हैरिस, उषा चिन्योटी, सुशीला कोहली, मतीन अंसारी, सुरेंद्र फौजी, अनिल अरोरा, बबीता और मुकेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News