जेल में बवाल-बंदी की मौत के बाद भड़के कैदी, तोडफोड कर सुरक्षाकर्मी पीटे
कारागार में बंद कैदी की मौत के बाद जेल में बवाल खड़ा हो गया है
वाराणसी। कारागार में बंद कैदी की मौत के बाद जेल में बवाल खड़ा हो गया है। जेल के अंदर बंदियों ने नारेबाजी करते हुए जमकर तोड़फोड़ की और बंदी रक्षकों के साथ जमकर मारपीट की गई। स्थिति बेकाबू होने पर पुलिस को सूचना देकर बुलवाया गया। जिसके चलते 10 थानों की फोर्स के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी कारागार पर पहुंच गए हैं।
शुक्रवार को वाराणसी की जिला जेल में बंदी राजेश जायसवाल की मौत के बाद अन्य बंदियों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया। नारेबाजी के साथ बंदियों की ओर से जिला कारागार के भीतर जमकर तोड़फोड़ की गई। कैदियों को रोकने के लिए आए बंदी रक्षकों के साथ भी बंदियों द्वारा जमकर मारपीट की गई। बंदियों का कहना था कि जेल प्रशासन की अनदेखी एवं लापरवाही की वजह से ही बंदी राजेश जायसवाल की मौत हुई है। जेल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि बैरक नंबर 3 में रहने वाले बंदी राजेश जायसवाल को दिल का दौरा पड़ा था। धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में बंद कैदी को जब जेल अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस मामले का पता चलते ही जेल में बंद अन्य बंदियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बंदियों ने नारेबाजी करते हुए कारागार में जमकर तोड़फोड़ की एवं बंदी रक्षकों के साथ भी मारपीट की गई। स्थिति बेकाबू होने पर वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस को सूचना देकर 10 थानों की फोर्स को बुलाया गया। जिला प्रशासन के अधिकारी जेल पहुंच गए हैं और उन्होंने बंदियों को किसी तरह समझाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया है। फिलहाल बंदियों को बैरकों के भीतर कर दिया गया है। जेल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से बंदियों को उपद्रव के लिए उकसाने वाले बंदियों को चिन्हित किया जा रहा है।