आरोपियों के घरों पर बुलडोजर की तैयारी, संयुक्त टीम सर्वे में जुटी

नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले को लेकर प्रशासन की ओर से अब आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है

Update: 2022-06-11 09:53 GMT

प्रयागराज। महानगर के अटाली इलाके में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले को लेकर प्रशासन की ओर से अब आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिसके चलते अटाला इलाके की सड़क पर दुकानों एवं मकानों की जांच की जा रही है। अतिक्रमण करते हुए दुकान चलाने वालों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है।

 शनिवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें अटाला इलाके में पहुंचकर वहां पर रहने वाले लोगों के घरों एवं दुकानों के मानचित्र की जांच कर रही है। नक्शे के माध्यम से इस बात का पता लगाया जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति ने अपने मकान और दुकान को बनाने में मानचित्र और बेनामे के मुताबिक जगह इस्तेमाल कर रखी है अथवा उसके द्वारा सरकारी जमीन को घेरकर अपनी दुकान और मकान का निर्माण किया गया है। जिन लोगों के मकान और दुकान मानचित्र के विपरीत पाए जा रहे हैं उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले दिनों के भीतर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके मकान और दुकान बनाने वाले लोगों के फालतू हिस्से बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिए जाएंगे।

   दंगे के तुरंत बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अतिक्रमण करके बनाए गए मकान एवं दुकानों को चिन्हित किए जाने से बीते दिन जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा की वारदात में शामिल लोगों में चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।

 उल्लेखनीय है कि बीते दिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज के अटाली इलाके में हुड़दंगी लोगों की भीड़ द्वारा जमकर तोड़फोड़ करते हुए पथराव की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

Tags:    

Similar News