जनसंख्या नियंत्रण विधेयक-भाजपा के 152 विधायकों में 2 से ज्यादा बच्चे

योगी कैबिनेट के मंत्रियों व विधायकों को यह जनसंख्या नियंत्रण बिल पास कराना है

Update: 2021-07-17 12:33 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने के प्रयासों में लगी हुई है। बाकायदा इसका ड्राफ्ट भी तैयार किया जा चुका है। उम्मीद की जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इसका प्रस्ताव भी जल्द ही पास हो जाएगा। लेकिन जिस योगी कैबिनेट के मंत्रियों व विधायकों को यह जनसंख्या नियंत्रण बिल पास कराना है, उस योगी कैबिनेट के 23 में से 10 मंत्रियों के 2 से ज्यादा बच्चे हैं। वहीं भाजपा के 152 विधायकों के भी दो बच्चों से ज्यादा का कुनबा है।

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में लगातार बढती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए अगले दिनों में एक बिल लाने जा रही है। जिसके लिए प्रदेशवासियों से सुझाव मांगे गए हैं। जनसंख्या नियंत्रण बिल का सरकार की ओर से बाकायदा ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है। अगले दिनों में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इस बिल के पास हो जाने की पूरी उम्मीदें हैं। लेकिन जिस जनसंख्या नियंत्रण बिल को योगी सरकार के मंत्री और विधायक पास कराने जा रहे हैं, उनमें से 10 मंत्रियों के 2 से ज्यादा बच्चे बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 152 विधायक ऐसे हैं जिनका 2 बच्चों से ज्यादा का बड़ा कुनबा है। उत्तर प्रदेश से नरेंद्र मोदी सरकार कैबिनेट में शामिल 5 मंत्री ऐसे हैं जिनके 2 से ज्यादा बच्चे हैं। जबकि एक विधायक के 8 बच्चे हैं तो एक अन्य विधायक का 7 बच्चों का कुनबा है। इतना ही नहीं 8 विधायक ऐसे हैं जिनके आधा दर्जन बच्चे हैं। इसके अलावा विपक्ष में सपा और बसपा के पांच सांसद ऐसे हैं जिनके 2 से ज्यादा बच्चे हैं। उत्तर प्रदेश में 2 से ज्यादा बच्चे वाले विपक्षी विधायकों की संख्या 50 से भी ज्यादा है।

Tags:    

Similar News