गैंगस्टर पर पुलिस का शिकंजा-लाखों की चल अचल संपत्ति कर दी थी सीज
पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधों व अनैतिक कार्यों के जरिए धन अर्जित करने में लगे समाज विरोधियों में हड़कंप मचा हुआ है;
मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भोपा पुलिस के माध्यम से गोकशी के आरोपी गैंगस्टर द्वारा अनैतिक कार्यों से अर्जित की गई तकरीबन 10.50 लाख रुपए की संपत्ति जब्त करते हुए उसे सीज करवा दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधों एवं अनैतिक कामों के जरिए धन अर्जित करने वालों में हड़कंप मच गया है।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर जनपद की थाना भोपा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम सीकरी निवासी गोकशी के आरोपी नसीम उर्फ टांडिया पुत्र अनीस कुरैशी की गांव सीकरी में स्थित 240 वर्ग गज की बेनामी संपत्ति को सीज करा दिया है। गोकशी के आरोपी नसीम उर्फ टांडिया पुत्र अनीस कुरैशी द्वारा अर्जित की गई उक्त चल अचल संपत्ति की कीमत तकरीबन साढे दस लाख रूपये बताई गई है।
पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत गोकशी के आरोपी की उक्त चल अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधों व अनैतिक कार्यों के जरिए धन अर्जित करने में लगे समाज विरोधियों में हड़कंप मचा हुआ है।