पुलिस चौकसी का निकाला तोड़-दुग्ध वाहन में तस्करी को कर दिया गौमांस लोड

दो युवकों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। दुग्ध वाहन के भीतर से तकरीबन 5 कुंतल से अधिक गोमांस बरामद हुआ है।;

Update: 2021-08-18 09:49 GMT

आगरा। गौमांस की तस्करी पर पुलिस की टेढ़ी नजर को देखते हुए तस्करों ने नया फंडा इजाद कर दुग्ध वाहन में गौमांस की तस्करी शुरू कर दी। हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने जब इस गोरखधंधे का पता चला तो उन्होंने इस गोरखधंधे को उजागर करने की कमर कस ली। बुधवार की तड़के गौमांस लादकर ले जा रहे दुग्ध वाहन को किसी तरह से बीच सड़क पर ट्रक खड़ा करके रुकवाया और उसमें सवार दो युवकों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। दुग्ध वाहन के भीतर से तकरीबन 5 कुंतल से अधिक गोमांस बरामद हुआ है।

हिंदू महासभा के अध्यक्ष संजय जाट के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली थी कि एत्मादपुर की ओर से दुग्ध वाहन के माध्यम से गौ मांस की तस्करी की जा रही है। इस दौरान पता चला कि आज दुग्ध वाहन के द्वारा मथुरा के डींग गेट पर गौमांस की डिलीवरी होनी है। इसके बाद रात्रि तकरीबन 1.00 बजे महासभा के पदाधिकारियों ने 3 ग्रुपों में बंटकर गौ मांस की तस्करी करने वाले दुग्ध वाहन का पीछा किया। पहली टीम झरना नाले से पीछे लगी और दूसरी टीम भगवान टॉकीज के पास खड़ी हो गई। एक टीम गाड़ी के आगे चलती रही। दुग्ध वाहन के ड्राइवर ने शक होने पर अपने वाहन को भगाना शुरू कर दिया तो पीछा कर रहे महासभा के लोगों ने तकरीबन बुधवार की तड़के 3.00 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क पर बीच सडक में ट्रक खड़ा करवाकर दुग्ध वाहन को रुकवाया और दो युवकों को दबोच लिया। दुग्ध वाहन के भीतर से 5 कुंटल से भी अधिक गौमांस बरामद हुआ है। थाना हरी पर्वत के प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि दुग्ध वाहन के भीतर से जो मांस बरामद हुआ है उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News