गजब-मनीष हत्याकांड में भाजपा सांसद की नजर में पुलिस अभी तक पाक साफ

रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से हुई हत्या के मामले में सियासत जारी है

Update: 2021-10-01 12:25 GMT

बागपत। भारतीय जनता पार्टी के सांसद की नजर में रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में हुई हत्या के मामले में आरोपी बनाए गए पुलिसकर्मी पूरी तरह से पाक साफ हैं। उनका कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते हैं कि प्रॉपर्टी कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या पुलिस वालों ने की है।

कानपुर के रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से हुई हत्या के मामले में सियासत जारी है। शुक्रवार को इस विवाद में कूदे बागपत से भाजपा सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा है कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती है। तब तक इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है कि मनीष गुप्ता की हत्या पुलिस वालों ने ही की है। भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि विपक्षी दलों का काम सरकार के ऊपर आरोप लगाने का है। जब हम लोग भी विपक्ष में होंगे तो हम भी यही काम करेंगे। इसका मतलब यह नहीं है कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं उनकी बातों में सच्चाई है। जो लोग सरकार और पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं उनकी सरकार के बारे में आप लोगों को अच्छी तरह से मालूम है कि उनकी सरकार के दौरान थाने किस प्रकार के चलते थे। किस प्रकार से लोगों की पोस्टिंग की जाती थी। पूर्ववर्ती सरकारों के भीतर धर्म और जाति का बोलबाला होता था। हमारी सरकार के अंदर एवं योगी सरकार, मोदी सरकार के अंदर अथवा जहां कहीं भी भाजपा का शासन है वहां नियम कानूनों की अनदेखी नहीं की जाती है। भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने गोरखपुर में कानपुर के रियल एस्टेट कारोबारी मनीष हत्याकांड का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस गोरखपुर की घटना की आप बात कर रहे हैं वहां पर जो भी पुलिसकर्मी गए थे या जिस भी काम से अथवा जिस सूचना के आधार पर गए थे। सरकार उनका सस्पेंशन कर चुकी है। जहां तक मुझे मालूम हुआ है जिसकी वहां पर मौत हुई है। मौत किस कारण से हुई है। मौत तो किसी भी कारण से हो सकती है। जब तक इस बात की जांच नहीं हो जाती है तब तक हम एकदम से इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते हैं कि मनीष गुप्ता की मौत पुलिस वालों की वजह से हुई है।



Tags:    

Similar News