पुलिस ने अवैध शराब भट्टी जब्त कर पकड़ा शराब तस्कर

एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन रतनपुरी पुलिस ने अवैध शराब भट्टी जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Update: 2022-02-07 06:35 GMT

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस विधानसभा चुनाव को देखते हुए अलर्ट मोड में हैं। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन रतनपुरी पुलिस ने अवैध शराब भट्टी जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 06 फरवरी 2022 की रात्रि को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा काली नदी के किनारे जंगल ग्राम मथेडी से अवैध शराब बनाते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से 500 लीटर शराब खाम, 710 लीटर लहन (मौके पर नष्ट किया गया), शराब बनाने के उपकरण- 02 पतीली सिल्वर, 01 तस्तरी, 01 पाईप, 01 मग, 1 कीप, 1 गैस सिलेण्डर, 1 गैस चूल्हा, 1 कनस्तर, 3 ड्रम आदि बरामद किये हैं। आरोपी का नाम अमित पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम सराय थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News