एक्टिव मोड में पुलिस- जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट
जुमे की नमाज को लेकर जिले भर में शहर से लेकर देहात के इलाकों तक पुलिस को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है।
वाराणसी। ज्ञानवापी एवं मां श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई का अदालत से आदेश आने के बाद पहले जुमे की नमाज को लेकर जिले भर में शहर से लेकर देहात के इलाकों तक पुलिस को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। हिंदू और मुस्लिमों की मिश्रित आबादी वाले इस जनपद के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस एवं पीएसी के जवानों के साथ अभिसूचना इकाई की तैनाती की गई है।
शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर वाराणसी में पुलिस को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। ज्ञानवापी एवं मां श्रंगार गौरी मामले की सुनवाई का आदेश अदालत से आने के बाद पहले शुक्रवार को तीन स्तरीय सुरक्षा पहरे में रहने वाले ज्ञानवापी परिसर के आसपास आज 1 किलोमीटर के दायरे में पुलिस निगरानी के चौतरफा बंदोबस्त किए गए हैं। हालात ऐसे हैं कि ज्ञानवापी परिसर के आसपास की गलियों के भीतर भी पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
महानगर के दशाश्वमेध, नक्शा और कोतवाली के थानेदारों को अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए फोर्स के साथ लगातार गश्त करते रहने का निर्देश पुलिस आयुक्त की ओर से दिया गया है। शहर से लेकर देहात तक पुलिस के जवान बडी संख्या मेेेें तैनात किये गये है। पुलिस की गाडियों में अफसर लगातार गस्त करते हुए स्थिति पर नजदीकी नजर रखें हुए है।