हरदोई में गांव-गांव जाकर पुलिस कर रही मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अगुवाई में यह अभियान कामयाब रहा। यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा
लखनऊ। आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह के मार्गदर्शन तथा जनपद हरदोई में पुलिस अधीक्षक की कमान संभाल रहे तेजतर्रार आईपीएस अजय कुमार के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण के तहत हर थाने की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों के गांवों में जाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक कर रही है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अगुवाई में यह अभियान कामयाब रहा। यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान की शुरूआत करने के लिये हाल ही में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उठाया है। महिलाओं और बेटियों केा स्वावलंबी एवं सुरक्षा के लिये मिशन शक्ति अभियान चलाया गया। मिशन शक्ति अभियान का 21 अगस्त 2021 से तीसरा चरण चल रहा है। इस चरण में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने पर फोकस किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनपद हरदोई में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर तमाम थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों के महिलाओं को जागरूक करने के लिये जुटी हुई है। पुलिस गांव-गांव जाकर महिलाओं को आमंत्रित कर उन्हें एकत्रित कर रही है और उन्हें अभियान के प्रति जागरूक कर रही है। हरदोई पुलिस द्वारा किये गये कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया तथा सरकार द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाओं के बारे में जिज्ञासा प्रकट की। उनकी सभी जिज्ञासाओं को सरल भाषा में समाधान नव-नियुक्त महिला बीट पुलिस अधिकारियों तथा अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा अत्यंत उत्साह पूर्वक किया गया। हरदोई पुलिस द्वारा तमाम कार्यक्रम अत्यंत कामयाब रहे हैं।