पीएम की बीवी पहुंची पागलखाने-किया निरीक्षण और पूछा..

इसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल के कई वार्डो का निरीक्षण करने के बाद वहां की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए योजना मांगी;

Update: 2021-09-16 07:16 GMT

नई दिल्ली। आमतौर पर सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने वाली पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तीसरी बीवी ने पागलखाने पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्टाफ से पूछा कि ड्रग एडिक्टस को आप कहां पर रखते हैं। कई महीने पहले भी पीएम की पत्नी सार्वजनिक स्थान पर नजर आई थी। उस समय उन्होंने गरीबों के लिए बनाए गए शेल्टर होम्स का दौरा किया था।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी बीवी बुशरा जब पंजाब इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ सेंटर पहुंची तो स्टाफ कर्मियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद पीएम की बीवी वहां के कई वार्ड में घूमी और वहां पर भर्ती महिलाओं और उनके अटेंडर्स के साथ बातचीत की। स्टाफ कर्मियों ने उन्हें वहां पर मौजूद सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल के कई वार्डो का निरीक्षण करने के बाद वहां की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए योजना मांगी।

बाद में पीएम की पत्नी स्टाफ को साथ लेकर पागल खाने की बैरक्स का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। बताया जा रहा है की पीएम की पत्नी बुशरा जब भी किसी सार्वजनिक स्थान पर जाती है तो आम तौर पर उनके साथ सुरक्षाकर्मी नहीं होते हैं। लाहौर के इस अस्पताल में उनके साथ केवल कुछ सहयोगी महिलाये साथ रही। बुशरा के इस दौरे पर पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी पर लाइव दिखाया गया है।

Tags:    

Similar News