लोग चुनाव में हारजीत के जश्न व गम में व्यस्त उधर छात्र मारपीट में व्यस्त

पुलिस के पहुंचने से पहले ही मारपीट करने वाले छात्र एक विद्यार्थी पर अपना नजला उतारकर नौ दो ग्यारह हो ग

Update: 2022-03-10 12:47 GMT

खतौली। जिला मुख्यालय पर हो रही 18 वीं विधानसभा चुनाव की मतगणना के परिणामों को लेकर जीत का जश्न और हार का गम मना रहे लोगों से पूरी तरह बेपरवाह छात्रों के दो गुट रेलवे रोड पर आपसी वर्चस्व की लड़ाई में मारपीट में व्यस्त हो गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही मारपीट करने वाले छात्र एक विद्यार्थी पर अपना नजला उतारकर नौ दो ग्यारह हो गए।

बृहस्पतिवार को जिस समय नगरवासी 18 वीं विधानसभा की मतगणना के परिणामों को लेकर हार और जीत के जश्न एवं गम में व्यस्त थे, वही राजनीति की हार जीत से बेपरवाह छात्रों के दो गुट रेलवे रोड पर आपस में भिड़ गए। छात्रों के दो गुटों को आपस में मारपीट करता हुआ देख कोई भी व्यक्ति बीच-बचाव कराने के लिए आगे नहीं बढ़ा। लोगों का कहना है कि रेलवे रोड पर पुलिस की अनदेखी की वजह से रोजाना मारपीट की घटनाएं होती रहती है। इसलिए इस तरह की घटनाओं को देखना और सहना हमारी रोज की दिनचर्या बन गई है। छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट होते रहने से जहां इलाके की शांति व्यवस्था भंग होती है वहीं दुकानदारों की ग्राहकी पर भी छात्रों के दो गुटों की मारपीट का असर भी पड़ता है।

Tags:    

Similar News