दो ट्रेनों का संचालन निरस्त- इस तारीख को नहीं चलेगी रेल

रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को पैदल ऊपर गामी पुल निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लेने के कारण दो ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है।

Update: 2023-02-10 14:52 GMT

फर्रुखाबाद। पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद- कासगंज रेलखंड के रुदायन रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को पैदल ऊपर गामी पुल निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लेने के कारण दो ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल रेल प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि फर्रुखाबाद जिले के रुदायन स्टेशन पर नवनिर्माणाधीन पैदल ऊपर गामी पुल गर्डर लांचिंग किए जाने के लिए 15 फरवरी को सुबह 0830 बजे से 1300 बजे तक ब्लाक लिया गया है।

उन्होने बताया कि फर्रुखाबाद से कासगंज के मध्य चलने वाली 05350 विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। इसी क्रम में कासगंज से कानपुर अनवरगंज के मध्य चलने वाली 15040 एक्सप्रेस गाड़ी फर्रुखाबाद से कानपुर अनवरगंज तक चलेगी और यह गाड़ी कासगंज से फर्रुखाबाद स्टेशनों के मध्य इस दिन निरस्त रहेगी।

वार्ता

Tags:    

Similar News