ईमेल हैक कर एनटीपीसी के डीजीएम से एक लाख ठगे

औद्योगिक नगर दिबियापुर में स्थित एनटीपीसी परियोजना के एक उप महाप्रबंधक के दोस्त की ईमेल आईडी हैक कर साइबर ठग ने एक लाख रुपए खाते में डलवा लिए।

Update: 2021-02-07 08:40 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में स्थित एनटीपीसी परियोजना के एक उप महाप्रबंधक के दोस्त की ईमेल आईडी हैक कर साइबर ठग ने एक लाख रुपए खाते में डलवा लिए।

मामले की जानकारी होने पर उप महाप्रबंधक ने दिबियापुर थाने में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां कहा कि लखीमपुर खीरी क्षेत्र के बाजार गंज मोहमदी निवासी आनंद मल्होत्रा एनटीपीसी दिबियापुर परियोजना में उप महा प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। डीजीएम आंनद ने दिबियापुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 29 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मित्र की ईमेल आइडी से आर्थिक सहायता हेतु एक लाख रुपए ऑनलाइन भुगतान आशुतोष कुमार के नाम करने का आग्रह किया।

उन्होंने भुगतान कर दिया, इसके बाद मित्र से उन्हें जानकारी मिली कि उसकी ईमेल आइडी किसी ने हैक कर ली है और बैंक को भी इसकी जानकारी दे दी है। थाना पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

Tags:    

Similar News