झगड़े की सूचना पर पहुंचे दारोगा की धुनाई, सिपाही ने भागकर बचाई जान
बाईक पर सवार होकर गांव में सिपाही के साथ पहुंचे दारोगा की ग्रामीणों द्वारा पिटाई कर दी गई
मुजफ्फरनगर। दो पक्षों के बीच झगड़ा होने की सूचना मिलने के बाद बाईक पर सवार होकर गांव में सिपाही के साथ पहुंचे दारोगा की ग्रामीणों द्वारा पिटाई कर दी गई। दारोगा को मकान में बंद करते हुए पिटाई करने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचने पर दारोगा को छुड़ाकर घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दारोगा की पिटाई और ग्रामीणों की गिरफ्तारी को लेकर गांव में काफी समय तक अफरा-तफरी मची रही।
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी कल्लू का अपने पड़ोसी के साथ विवाद चल रहा है। दीपावली के मौके पर आतिशबाजी छुड़ाने को लेकर कल्लू की अपने पड़ोसी के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई। घटना के संबंध में किसी ग्रामीण ने पुलिस को जानकारी दे दी। सूचना मिलते ही हरसौली चौकी प्रभारी दारोगा हरीश कुमार सिपाहियों को साथ लेकर गांव में पहुंचे और दोनों पक्षों को डांट फटकार कर मामला शांत करा दिया। स्थिति को संभालने के बाद पुलिस गांव से वापस लौट आई थी। पुलिस के लौटने के बाद दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया। सूचना मिलने के बाद इस बार उपनिरीक्षक हरीश कुमार केवल एक सिपाही को साथ लेकर बाइक पर सवार होकर गांव में पहुंचे। जिस समय वह मौके पर पहुंचे तो वहां दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट चल रही थी। बीच बचाव करने के लिए दारोगा अपनी जान की परवाह किए बगैर झगड़े के बीच में कूद पड़े। जिसके चलते आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर दी। सिर में लाठी लगने की वजह से दारोगा लहूलुहान हो गए। दारोगा को घायल हुआ देखकर साथ में गया सिपाही अपनी जान बचाने के लिये मौके से भाग खड़ा हुआ। इसी बीच गांव में अफवाह फैल गई कि दारोगा को मकान में बंद करके पिटाई की गई है। जिला मुख्यालय पर दारोगा की पिटाई की सूचना से हड़कंप मच गया। शाहपुर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिरोही पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और दो पक्षों के विवाद में लाठी लगने से घायल हुए दारोगा को छुड़वाकर उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने इस सिलसिले में त्वरित कार्यवाही करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।