वारदात की सूचना मिलने पर जांच करने पहुंची पुलिस को घेरा- लिया हिरासत में

इलाके में चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके ला रही पीआरवी को लोगों ने घेर लिया;

Update: 2022-04-08 09:54 GMT

लखनऊ। राजधानी के थाना पारा इलाके में चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके ला रही पीआरवी को लोगों ने घेर लिया। इसके बाद थाने की पुलिस पहुंचने वहां के लोग पीछे हट गये। पुलिस आरोपी से उक्त घटना के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना पारा इलाके के मुन्नू खेडा में विगत बुधवार को रंजेश कुमार यादव नामक व्यक्ति के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस वारदात का आरोपी उन्होंने पडोस में रहने वाले युवक पर लगाया था। सूचना पर पहुंची पीआरवी आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ला रही थी। इसी दौरान पीड़ित पक्ष एकत्रित हो गया और वहीं पर पूछताछ करने का दबाव बनाया। हालत को देखते हुए पुलिस ने सख्ती की तो लोग हंगामा करने लगे। थाना की पुलिस पहुंचने पर सभी हट गये और पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई और मामले के सम्बंध में पूछताछ कर रही है। इस वाकिये की वीडियो वायरल हो गई। वायरल वीडियो के आधार पर पहचान कर सरकारी वर्क में बाधा डालने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

Tags:    

Similar News