लंदन से लौटकर आए छात्रों में ओमिक्रॉन मिलने से मचा हड़कंप

लंदन में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के वापस लौटने पर उनके ओमिक्रॉन संक्रमित पाए जाने पर हड़कंप मच गया

Update: 2021-12-24 10:29 GMT

कानपुर। लंदन में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के वापस लौटने पर उनके ओमिक्रॉन संक्रमित पाए जाने पर हड़कंप मच गया। कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि होने पर दोनों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। छात्रों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भागदौड़ शुरू कर दी है।

राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार की देर रात लंदन से आई फ्लाइट में सवार होकर आये यात्रियों को जब कोरोना की जांच के लिए रोका गया तो उन यात्रियों में शामिल कानपुर के 2 छात्रों की भी कोरोना जांच की गई। जांच के दौरान कानपुर के दोनों छात्रों के भीतर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन मिलने की पुष्टि हुई। दोनों छात्रों के ओमिक्रॉन संक्रमित मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी सी मच गई। नए वेरिएंट की पुष्टि होने के बाद दोनों छात्रों को दिल्ली के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। ओमिक्रॉन संक्रमित मिले छात्रों में एक 19 साल का युवक तथा दूसरी 21 साल की युवती शामिल है। दोनों छात्र कानपुर में क्रिसमस मनाने के लिए लंदन से आ रहे थे। दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया युवक शहर के डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला है और वह फिलहाल लंदन में पढ़ाई कर रहा है। क्रिसमस की छुट्टियों के लिए जब वह वापस आ रहा था तो 22 दिसंबर को लंदन से दिल्ली पहुंचे युवक की जांच की गई। आरटीपीसीआर की जांच में युवक ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया था। इसी तरह युवती भी लंदन में पढ़ती है और क्रिसमस की छुट्टियों में घर वापस आ रही थी।



Tags:    

Similar News