आधा कार्य करवाकर करोड़ों रूपये का अधिकारियों पर घोटाले का आरोप
बरगढ़ वन विभाग हर वर्ष करोड़ों रूपये रूपये वृक्षारोपण, नाली, गड्ढा, थैला, निराई, गुड़ाई, खाद, बीज आदि पर खर्च करती है।
चित्रकूट। मुख्यमंत्री बीज रोपित और वृक्षारोपण योजना चलाई गई है, जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे। लेकिन चित्रकूट का बरगढ़ वन विभाग घोटाला कर रहा है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार करोड़ों रूपये खर्च करती है लेकिन विभाग के अधिकारी रकम को अपने गुल्लक में डाल देते हैं।
सरकार जमीनी स्तर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराने का प्रयास करती है। बताया जा रहा है कि बरगढ़ वन विभाग हर वर्ष करोड़ों रूपये रूपये वृक्षारोपण, नाली, गड्ढा, थैला, निराई, गुड़ाई, खाद, बीज आदि पर खर्च करती है। लेकिन अधिकारी अपनी गुल्लक का भरने के लिये आपस में बंदरबांट कर लेते हैं। बताया जा रहा है कि यह सब जिम्मेदार अफसरों की उदासीनता के चलते हो रहा है। इसको लेकर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला का कहना है कि इस मामले की जांच कराकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।