अब बिजली उपभोक्ताओं को भी यह गिफ्ट देने की तैयारी में सरकार
अगले साल होने वाले चुनाव से पहले प्रदेश की योगी सरकार समाज के प्रत्येक तबके को नई नई सौगात देने में जुटी हुई है।
लखनऊ। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेशवासियों को तरह-तरह के तोहफे देने में जुटी योगी आदित्यनाथ सरकार अब सूबे के लोगों को 24 घंटे बिजली देने की गिफ्ट देने जा रही है। बताया जा रहा है कि देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती 25 दिसंबर से सरकार की ओर से 24 घंटे बिजली देने का ऐलान कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार समाज के प्रत्येक तबके को नई नई सौगात देने में जुटी हुई है। आगामी 25 दिसंबर को भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से प्रदेशवासियों को 24 घंटे बिजली देने के ऐलान की योजना बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि ऊर्जा विभाग की ओर से विस्तृत योजना भी सरकार को भेज दी गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विधानसभा में बजट पेश करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से बिजली देने के लिए 1000 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान भी किया गया था।
योगी सरकार का दावा है कि उत्तर प्रदेश में इस समय मांग के मुकाबले ज्यादा बिजली का उत्पादन हो रहा है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश में पहली बार सरकार की ओर से 24 घंटे बिजली दिए जाने की कार्य योजना पर काम किया जा रहा है। इस योजना को लागू करने के बाद उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ऐसी पहली सरकार होगी जो उत्तर प्रदेश के लोगों को 24 घंटे बिजली देगी। सरकार के मुताबिक फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में 18, ब्लॉक क्षेत्रों में 22 घंटे हर दिन बिजली की आपूर्ति की जाती है। उत्तर प्रदेश के जिला, महानगर एवं औद्योगिक क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सरकार की ओर से सुनिश्चित की गई है।