अब ईट भट्टे पर चला बुलडोजर-15 लाख की ईट बन गई मिट्टी

अवैध खनन के आरोप में भट्टे पर पहुंचे बुलडोजर ने वहां पर रखी ईटों को अपने जबड़ों में चबाकर मिट्टी बना दिया

Update: 2022-04-10 12:26 GMT

बलरामपुर। अवैध खनन के आरोप में भट्टे पर पहुंचे बुलडोजर ने वहां पर रखी ईटों को अपने जबड़ों में चबाकर मिट्टी बना दिया। पीड़ित भट्टा कारोबारी ने जिला अधिकारी को लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि डीएम के नाम पर उससे रुपए मांगे गए थे और रुपए नहीं देने पर उसके भट्टे पर बुलडोजर चला दिया गया, जिससे उसे तकरीबन 15 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।

उतरौला क्षेत्र के हुसैनाबाद के रहने वाले मेराज अहमद ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देते हुए बताया है कि मैराज ब्रिकफील्ड नाम के उसके भट्टे पर 6 अप्रैल की शाम रोहन सिंह नाम का व्यक्ति उसके पास पहुंचा और भट्टे से संबंधित कागजात दिखाने को कहा। खुद को खनन विभाग का कर्मचारी बताते हुए रोहन सिंह से जब भट्टे से संबंधित कागजात दिखाने के लिए समय मांगा गया तो उसने समय नहीं देते हुए 50 हजार रुपये की डिमांड की और धमकाया कि अगर पैसे नहीं दिए तो भट्टा गिरा दिया जाएगा।

पीड़ित का आरोप है कि रुपए नहीं दिए जाने पर खुद को खनन विभाग कर्मी बताने वाला रोहन सिंह कुछ देर बाद ही बुलडोजर लेकर भट्टे पर पहुंच गया और भट्टे पर बनी तथा अधबनी ईंटों पर बुलडोजर चलवा दिया। इससे उसे तकरीबन 1500000 रुपए का नुकसान हुआ है।

जिलाधिकारी श्रुति का कहना है कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। संबंधित को जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की वास्तविकता क्या है?

Tags:    

Similar News