अब 19 जुलाई से बंद होकर इस तारीख को खुलेंगे स्कूल

अब 26 जुलाई को शिवरात्रि के अवकाश के बाद 27 जुलाई को विद्यालय आम दिनों की तरह खुलेंगे।

Update: 2022-07-18 08:57 GMT

मेरठ। श्रावण मास की आरंभ हो चुकी कांवड़ यात्रा की वजह से रास्ते बंद हो जाने के कारण जिलाधिकारी की ओर से दिए गए निर्देशों के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को 19 जुलाई से बंद किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब 26 जुलाई को शिवरात्रि के अवकाश के बाद 27 जुलाई को विद्यालय आम दिनों की तरह खुलेंगे।

सोमवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा की ओर से दूरभाष के माध्यम से दिए गए निर्देशों के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने जनपद मेरठ के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक सभी मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 19 जुलाई से अवकाश घोषित कर दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि जनपद के सभी कक्षा 1 से लेकर आठ तक के मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के भीतर 19 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक अवकाश रहेगा। 26 जुलाई को शिवरात्रि का अवकाश होने के कारण जनपद के सभी कक्षा 1 से लेकर आठ तक के स्कूल अब आगामी 27 जुलाई को यथावत खुलेंगे।

Tags:    

Similar News