भड़ाना के खिलाफ जारी हुआ नोटिस-24 घंटे में देना होगा जवाब-नही तो..
भड़ाना के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर गठबंधन प्रत्याशी से जवाब मांगा गया है
गौतमबुद्ध नगर। समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल के बीच हुए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर गठबंधन प्रत्याशी से जवाब मांगा गया है। इस अवधि के भीतर जवाब नहीं देने पर गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में प्रथम चरण की सीटों में शामिल जनपद गौतमबुद्ध नगर की जेवर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन की ओर से हरियाणा के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। हाल ही में पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी को छोडकर मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए अवतार सिंह भड़ाना जनपद गौतमबुद्ध नगर की जेवर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है। रिटर्निंग ऑफिसर रजनीकांत मिश्रा ने बताया है कि गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने बिना प्रशासन को जानकारी दिए अपना कार्यालय खोला है और इसी संबंध में अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर रजनीकांत मिश्रा ने बताया है कि किसी भी प्रत्याशी को अपना कार्यालय खोलने से पहले चुनाव अधिकारी को इसकी विधिवत जानकारी देनी होती है, लेकिन गठबंधन उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना ने जेवर में झझर रोड पर अपना कार्यालय खोला है, लेकिन उसके बारे में चुनाव अधिकारी को कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को 24 घंटे के भीतर इस बाबत जवाब दाखिल करने का समय दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से 24 घंटे के भीतर जवाब दाखिल नहीं करने की स्थिति में गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।