आजम खान के करीबी आसिम राजा का नामांकन खारिज- आरओ ने..
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्रों की जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जांच की गई।।
रामपुर। उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार में कद्दावर मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान को लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत जोर का झटका लगा है। उनके करीबी आसिम राजा का नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्रों की जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जांच की गई।।
जांच के दौरान पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के करीब आसिम राजा, जिन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन किया था, के नाम निर्देशन पत्र को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा खारिज कर दिया गया है।।
रिटर्निंग ऑफिसर ने मोहिबुल्लाह नदवी के नामांकन को ही सपा प्रत्याशी के अधिकृत कैंडिडेट के तौर पर मंजूर किया है।
पूर्व अध्यक्ष अब्दुल सलाम एवं चंद्रपाल का पर्चा भी रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा रद्द कर दिया गया है। नामांकन पत्रों की जांच में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह नदवी एवं बहुजन समाज पार्टी समेत 6 नामांकन पत्र सही होना पाए गए हैं।
रामपुर लोकसभा सीट पर आसिम राजा समेत दर्जन भर उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जांच के दौरान निरस्त किए गए हैं।