हथियार सप्लायरों की तलाश में 5 घंटे एनआईए ने खंगाला गांव
जांच एजेंसी की ओर से चलाए गए इस तलाशी अभियान से गांव भर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।;
मेरठ। एनआईए के निशाने पर आए मेरठ के गांव राधना में चंडीगढ़ पुलिस के साथ की गई छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। हथियार सप्लायरों की तलाश में एनआईए एवं चंडीगढ़ पुलिस ने दो घरों के भीतर तकरीबन 5 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। हालांकि टीम द्वारा गांव से किसी को अपने साथ लेकर जाने की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन जांच एजेंसी की ओर से चलाए गए इस तलाशी अभियान से गांव भर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
मंगलवार को एनआईए की टीम चंडीगढ़ पुलिस के साथ मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के राधना गांव में पहुंची। हथियार सप्लायरों की तलाश में एनआईए एवं चंडीगढ़ पुलिस को देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। एनआईए और चंडीगढ़ पुलिस ने गांव के दो घरों के भीतर तकरीबन 5 घंटे तक तलाशी अभियान चलाते हुए गहनता के साथ जांच पड़ताल की। कार्यवाही के दौरान टीम की ओर से घरों के भीतर हथियार रखे होने के बारे में जानकारी हासिल करते हुए घरों में रखे सामान की भी गहनता के साथ छानबीन की गई। एक घर के भीतर टीम को 1 लाख 20 रूपये, कई मोबाइल सिम मिले है। जिन्हें टीम द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है। पूरी कार्रवाई से किठौर थाना पुलिस खुद को अनभिज्ञ बता रही है। मंगलवार को सवेरे तकरीबन 5.30 बजे राधना गांव में जलीश व खिलाफत के घर एनआईए व चंडीगढ़ पुलिस की लगभग चार-चार गाड़ियां पहुंची।
फोर्स ने दोनों के अलग-अलग घरों में एक साथ दबिश दी। घर का मुख्य द्वार बंद करते हुए टीम ने किसी भी परिवार के व्यक्ति को बाहर नहीं जाने दिया। साथ आई महिला पुलिस ने घर की महिलाओं से पूछताछ की पुलिस ने जलीस और खिलाफत के बारे में जानकारी इकट्ठा की। छापामार कार्यवाही के दौरान दोनों ही हथियार सप्लायर अपने घर पर नहीं मिले। जलीश और खिलाफत को हथियार सप्लायर बता जा रहा है। एनआईए और चंडीगढ़ पुलिस की कार्यवाही से राधना गांव में हड़कंप मचा हुआ है।