नवजात की मृत्यु - परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

नवजात की मृत्यु होने पर परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया

Update: 2021-09-20 10:58 GMT

संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बहजोई क्षेत्र में उपचार के दौरान नवजात की मृत्यु होने पर परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया।


पुलिस के अनुसार बहजोई इलाके के चितनपुर निवासी नवाब अली के पुत्र जाने आलम की पत्नी यासमीन ने शनिवार को इस्लामनगर रोड़ पर स्थित एक निजी अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया था। सोमवार भोर में उपचार के दौरान नवजात की मृत्यु हो गई। शिशु की मृत्यु की सूचना पर जाने आलम के परिजन व अन्य ग्रामीण वहां आ गये और चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे, इस दौरान वहां का स्टाफ भाग गया।

उन्होंने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी नर्सिंग होम पहुंची और उसे सील कर दिया।

वार्ता

Tags:    

Similar News