चूहों का तांडव-लॉकडाउन में नई आफत-करोड़ों का नुकसान

व्यापारियों को 3 घंटे के लिए बाजार खोलकर सफाई करने का अवसर मिला था

Update: 2021-06-01 11:15 GMT

मेरठ। लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं,व्यापारियों को आज एक और बड़ा झटका लगा।

आज मेरठ के व्यापारियों को 3 घंटे के लिए बाजार खोलकर सफाई करने का अवसर मिला था।

खुशी-खुशी व्यापारी अपनी दुकानों को खोलने के लिए पहुंचा मगर। जैसे ही शटर उठाया तो अंदर का नजारा देख कर सब सन्न रह गए।

दुकान के अंदर चूहों ने ऐसा तांडव मचाया कि चारों तरफ बिखरा पड़ा सामान नजर आया। कपड़ों की दुकान के कपड़े नोच डाले, जूते चप्पल की दुकान में जूते चप्पल नोच डाले, बिसातखाने तक की दुकान में चूहों ने जमकर तांडव मचाया।

ऐसा नजारा देखकर व्यापारी ने अपने माथे पर हाथ रख लिए मानो उसका दिल बैठ गया हो।

मेरठ के सदर बाजार में थाने के सामने बाजार में साड़ियों कपड़े की दुकानों में चूहों ने लाखों रुपए के कपड़े कुतर दिए। मिठाई की दुकान में रखे सामान सीलन और चूहों की वजह से बर्बाद हो गयी। इन्हें नाले में फेंकना पड़ा। भारी नुकसान देखकर दुकानदारों शोरूम मालिक भावुक हो गए।

पड़ोसी दुकानदार ने किसी तरह से दुकानदार को संभाला और आश्वासन दिया कि सब मेहनत करके कमा लेंगे। 30 दिन बाद दुकान खोलने पर बंद पड़ी दुकानों में कई जगह चूहें भी मरे हुए नजर आए। रही सही कसर सीलन और दीमक ने पूरी कर दी। सीलन से कपड़े गीले नजर आए।

अब व्यापारी सोच रहे हैं कि दुकान की सफाई करने की इजाजत 15 दिन पहले दे दी गई होती तो शायद उनकी दुकान में हुए नुकसान को कम किया जा सकता था या दुकानों में नुकसान शायद ना होता। 20 से अधिक छोटी बड़ी मिठाइयों की दुकान, 50 से अधिक स्टेशनरी कन्फेक्शनरी कपड़ों की दुकानों में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

Tags:    

Similar News