नेशनल हाईवे 58 थमी जिंदगी की रफ्तार- जाम ने छुड़ाए पसीने

हाईवे पर आड़ा तिरछा वाहन दौड़ते हुए चलने वालों ने कहीं भी यह नहीं देखा कि उनकी वजह से जाम लगेगा या नहीं।

Update: 2022-10-22 11:26 GMT

मेरठ। धनतेरस पर अपने घरों को लौट रहे लोगों के साथ खरीदारी के लिए निकले लोगों ने हाईवे-58 पर जाम के हालात उत्पन्न कर दिए। हाईवे पर वाहनों का रेला निकलने से जब तकरीबन दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया तो उसे सुचारू कराने में पुलिस के कस बल ढीले हो गए। मेरठ के कई इलाकों में हाईवे पर लगे जाम ने लोगों की जिंदगी को थामकर रख दिया है।

शनिवार को धनतेरस पर दीपावली के पर्व को मनाने के लिए घर लौट रहे लोगों के अलावा जब लोग बाजार में खरीदारी के लिए निकले तो नेशनल हाईवे-58 पर वाहनों की संख्या एकाएक बढ़ जाने से जगह-जगह जाम के हालात बन गए। नेशनल हाईवे 58 पर वाहनों के रेले की वजह से ऐसे हालात बने कि कंकरखेड़ा से लेकर पल्लवपुरम, मोदीपुरम, सिवाया टोल प्लाजा और दौराला तक तकरीबन 10 किलोमीटर लंबा भीषण जाम लग गया।

जाम में फंसे लोगों को अपनी जिंदगी थमती हुई दिखाई दी। जाम के यह हालात किसी और की वजह से नहीं बल्कि स्वयं कार चालको एवं अन्य वाहन चालको की वजह से उत्पन्न हुए। हाईवे पर आड़ा तिरछा वाहन दौड़ते हुए चलने वालों ने कहीं भी यह नहीं देखा कि उनकी वजह से जाम लगेगा या नहीं। वह केवल अपने वाहन को निकालकर हाईवे से ले जाने में लगे रहे। मगर उनकी इस कारगुजारी की वजह से जाम लग गया। कार और बस निकलना तो दूर बाइक सवारों को भी निकलने में इस दौरान भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। थाना कंकरखेड़ा, थाना पल्लवपुरम और थाना दौराला पुलिस को जाम खुलवाने में पसीने छूट गए। किसी तरह पुलिस ने राहगीरों की मदद से जाम को खुलवाया।



Tags:    

Similar News