खेत में सो रहे किसान की गला काट कर हत्या
एक किसान की उस समय गला काटकर हत्या कर दी गई जब वह अपने खेत पर फसल की रखवाली के लिए सो रहा था।;
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के बसरेहर इलाके के चकवा खुर्द गांव में एक किसान की उस समय गला काटकर हत्या कर दी गई जब वह अपने खेत पर फसल की रखवाली के लिए सो रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. बृजेश कुमार सिंह ने आज यहां कहा कि किसान की खेत पर सोते समय हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है । जांच पुलिस कर रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
किसान की हत्या की वारदात रात को किस समय हुई इस बात का अंदाजा नही लगाया जा पा रहा है क्यो कि गांव मे दो दो शादियाॅ थी इस कारण अधिकाधिक गांव वाले शादी समारोह मे शामिल रहे।
आज तड़के इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
हत्या के शिकार हुए किसान का नाम अनिल बाथम है जिसकी उम्र 45 वर्ष है। अनिल के परिवार मे एक बेटा दो बेटियाॅ और पत्नी है।
वार्ता