पालिका एवं सभासद की अनदेखी पड रही भारी, दलदल से गुजर रहे नर-नारी

चुनाव के दौरान क्षेत्रीय सभासद की ओर से इलाके के लोगों को सुनहरे सब्जबाग दिखाए गए थे

Update: 2022-07-31 13:19 GMT

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद और क्षेत्रीय सभासद की अनदेखी स्थानीय लोगों पर इस कदर भारी पड़ रही है कि इलाके की एक सड़क पर मौजूद दलदल और दूसरी बनी कूड़ाघर के बीच से होकर लोगों को अपनी आने जाने की जरूरतों को पूरा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि चुनाव के दौरान क्षेत्रीय सभासद की ओर से इलाके के लोगों को सुनहरे सब्जबाग दिखाए गए थे, जो नेताओं की करनी और कथनी में अंतर को साबित करते हुए पूरी तरह से धूल धुसरित हुए पडे हैं। इस बदहाल सड़क का हाल पहले से ही बुरा था मगर कुछ दिन पहले जल निगम ने सीवर लाइन डालने के लिए इस सड़क को बीच में से इस कदर उखाड़ दिया कि इस सड़क में पता ही नहीं चलता की यह सड़क है या जमीन का हिंडोला । हद तो तब हो गयी जब जल निगम ने पाइप लाइन डालने के बाद  इस सड़क पर नियम के अनुसार मरम्मत भी नहीं कराइ जिस कारण इस सड़क को बदहाल से भी नीचे की पोजीशन में जाना पड गया है।


शहर का मोहल्ला किदवईनगर भारी आबादी वाला इलाका है, जो वार्ड नंबर 46 में आता है। आने जाने के लिए वैसे तो यहां पर अनेक रास्ते हैं लेकिन दो मुख्य सड़क ऐसी हैं जिनसे होकर लोगों का मुख्य रूप से रात और दिन आना जाना लगा रहता है। लेकिन दुर्भाग्य से दोनों ही सड़क इस समय लोगों के लिए नरक का दरवाजा साबित हो रही है। क्योंकि एक सड़क पर तो इस कदर दलदल उत्पन्न हो गई है कि वहां से गुजरना किसी एवरेस्ट पर फतह पाने से कम नहीं है। ऐसे ही हालात दूसरी सड़क के हैं जहां कूड़ाघर के बीच से होकर ही लोगों को अपने कपड़े गंदे करते हुए नाक पर कपड़ा रखकर निकलने को मजबूर होना पड़ता है।


मौजूदा बरसात में हालात ऐसे हो चुके हैं कि हर समय दोनों स्थानों पर गंदगी के अंबार लगे हुए है। कब्रिस्तान रोड जो कूड़ाघर में तब्दील हो चुकी है उसके साथ-साथ दलदल बनी सड़क की सुधार की तरफ क्षेत्रीय सभासद का कोई ध्यान नहीं है। हालांकि गंदगी के कारण मक्खी और मच्छरों की भरमार जेल रहे स्थानीय लोग कई मर्तबा क्षेत्रीय सभासद से नारकीय जीवन से मुक्ति दिलाने की गुहार लगा चुके हैं।

परंतु क्षेत्रीय सभासद को वह पुराने वायदे अब याद नहीं रह गए हैं जब चुनाव के वक्त उन्होंने क्षेत्रवासियों को इलाके को स्वर्ग बनाने के सब्जबाग दिखाए थे। क्षेत्रीय लोगों ने पालिका परिषद के साथ जिला प्रशासन से दोनों सड़कों के सुधार की मांग उठाई है।

Tags:    

Similar News