मिजापुर वेब सिरीज को लेकर सांसद आक्रोशित
नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया है और इसके खिलाफ जांच की मांग की है।
लखनऊ। यूपी में फिल्म सिटी बनाने से सरकार की वाहवाह हो रही थी। उधर, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की सांसद और अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मिजापुर वेब सिरीज के खिलाफ जांच की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया है और इसके खिलाफ जांच की मांग की है। अनुप्रिया ने इस मामले में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसका विरोध जताते हुए लिखा कि मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। ट्वीट करते हुए पटेल ने लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मिर्जापुर विकासरत है। यह समरसता का केंद्र है। मिर्जापुर नामक वेबसीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है। ध्यान रहे 2018 में इस वेबसीरीज का पहला सीजन रिलीज हुआ था, जिसको दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। इसके डॉयलाग के साथ-साथ एक्टिंग की भी काफी चर्चा हुई थी। हालांकि इस वेबसीरीज में गाली-गलौज भरे डॉयलाग, हिंसा, राजनीति और अपना दबदबा कायम रखने की तमाम तरकीबों को दर्शाया गया है।
मिहिर देसाई और गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी वेबसीरीज मिर्जापुर 2 में मुख्य अभिनेता के तौर पर पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा हैं। इसके अलावा श्वेता त्रिपाठी, राजेश तैलंग, श्रेया पिंगलावकर, रसिका दुग्गल, लिलीपुट, कुलभूषण खरबंदा भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जाने-माने कॉमेडियन, उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष अभिनेता राजू श्रीवास्तव भी मिर्जापुर वेब सीरीज के विरोध में उतर आए है। राजू श्रीवास्तव ने भी 26 अक्टूबर को एक वीडियो जारी करके मिर्जापुर वेब सीरीज में हिंसा, अश्लीलता भरे कंटेंट को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि फिल्मों की तरह वेब सीरीज को सेंसर बोर्ड के अधीन लाया जाए। राजू श्रीवास्तव ने सीएम योगी से इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की। इससे पहले मिर्जापुर जिले की सांसद और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर वेब सीरीज के विरोध में पीएम मोदी और सीएम योगी से कार्रवाई की मांग की थी।
सांसद ने कहा सीरीज के माध्यम से हिंसक इलाका बता कर बदनाम किया जा रहा है। जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में बहुप्रतीक्षित मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर वेब सीरीज के कंटेंट का विरोध किया है। ट्वीट के जरिये उन्होंने लिखा कि सीरीज के माध्यम से मिर्जापुर को बदनाम किया जा रहा है और जातीय वैमनस्यता फैलाई जा रही है। सांसद की बात में दम है। मनोरंजन और कमायी के नाम पर क्षेत्र को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। (मोहिता स्वामी-हिन्दुस्तान समाचार फीचर सेवा)