पत्नी के नहीं आने से परेशान बेटे के साथ मां ने भी खाया जहर
पत्नी के वापस नहीं लौटने से परेशान चल रहे बेटे ने तनाव में आकर कही से जहरीले पदार्थ का बंदोबस्त कर उसका सेवन कर लिया;
सोनभद्र। मायके गई पत्नी के वापस नहीं लौटने से परेशान चल रहे बेटे ने तनाव में आकर कही से जहरीले पदार्थ का बंदोबस्त कर उसका सेवन कर लिया। इस बात का पता चलते ही उसकी मां ने भी जहर खा लिया। बिगड़ी हालत में अस्पताल ले जाए गए मां बेटे में चिकित्सकों ने बेटे को मृत घोषित कर मां का उपचार शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कसियाकला गांव निवासी श्यामलाल ने बताया है कि उसके बेटे वीर बहादुर की शादी तकरीबन 10 साल पहले घोरावल क्षेत्र की रहने वाली सुमन यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे हुए। तीसरे बच्चे के बाद वीर बहादुर की पत्नी अपने मायके चली गई और घर वापस लौटकर नहीं आई।
कुछ दिनों बाद अदालत में पहुंचकर उसने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी सास उसे प्रताड़ित करती है। इसलिए मैं ससुराल में नहीं रह सकती। वीर बहादुर की पत्नी ने गुजारा भत्ता दिए जाने की मांग भी अदालत से की थी। इसी बात को लेकर घर में विवाद होता रहता था। वीर बहादुर ने कई बार अपनी बहू को समझाया लेकिन वह नहीं मानी।
शनिवार की देर रात पत्नी के वापस नही लौटने से तनाव में आये वीर बहादुर ने एक सुसाइड नोट लिखने के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। मां को जब बेटे के जहर खाने का पता चला तो उसने भी जहर खा लिया। दोनों को बिजली हालत में अस्पताल ले जाया गया।
जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर वीर बहादुर को मृत घोषित कर दिया। वीर बहादुर की मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।