बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा- मंत्री

यदि यह सड़क ठीक नहीं करती हैं तो किसी कांट्रेक्टर को पैसा जारी नहीं किया जायेगा।

Update: 2023-09-22 15:00 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को कहा कि गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों के काम के कारण यदि सड़क टूटती है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की है यदि यह सड़क ठीक नहीं करती हैं तो किसी कांट्रेक्टर को पैसा जारी नहीं किया जायेगा।

झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में गांवों में पाइपलाइनें बिछाने के कारण सड़कों की बदहाली को लेकर उठाये गये सवालों के जवाब में कहा कि जो कंपनियां पाइनपाइन बिछा रहीं हैं उन्हें ही 10 साल तक इस पूरी व्यवस्था का मेनटिनेंस भी देखना है और इसके लिए उनकी पूरी जिम्मेदारी है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर घर नल से जल योजना के तहत गांव गांव में जल समिति की निगरानी में पानी पहुंचाया जायेगा । इस बीच ग्रामीणों को भी ध्यान रखना होगा कि टोटी, पाइपलाइन आदि न टूटने पाये और यदि ऐसा होता है तो कंपनी उसका मेंटिनेंस करायेगी।

महिला आरक्षण बिल को लेकर उनकी पार्टी से ही उठ रहे विरोध के स्वरों विशेषकर उमाभारती की मुखालफत के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जो फैसला करेंगे वह देश हित में ही करेंगे। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार के शासनकाल में लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

इससे पहले प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जलशक्ति मंत्री ने एक जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने जल जीवन मिशन की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

वार्ता

Tags:    

Similar News