गायब हुई युवती- कर दिया अंतिम संस्कार- मिली जिंदा- पुलिस का बढ़ा सिरदर्द
लेकिन पुलिस के लिये यह सिरदर्द बन गया जिसकी अंतिम संस्कार किया गया है फिर वह कौंन थी?
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद औरेया की शहर कोतवाली क्षेत्र से एक मामला ऐसा सामने आया है, जिसने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। डेढ माह पूर्व गायब हुई युवती का परिजनों ने शिनाख्त कर अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन बाद में गायब हुई युवती बरामद हो गई। लेकिन पुलिस के लिये यह सिरदर्द बन गया जिसकी अंतिम संस्कार किया गया है फिर वह कौंन थी?
मिली जानकारी के अनुसार जनपद औरेया की शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव से करीब डेढ़ माह पूर्व युवती लापता हुई थी। इस मामले की परिजनों ने गांव भदौरा निवासी अजय के विरूद्ध नामदर्ज रिपोर्ट कराई। रिपोर्ट दर्ज करने के पश्चात पुलिस युवती की तलाश में जुट गई थी। काफी तलाशने के बाद पुलिस को युवती का शव यमुना नदी किनारे मिला। शव मिलने पर पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई। पिता ने उसकी शिनाख्त कर अपनी बेटी बताया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव दे दिया, जिसका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
युवती के परिजन आरोपित युवक के खिलाफ नामदर्ज हत्या का रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये पुलिस पर दबाव बना रहे थे। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि जिसका अंतिम संस्कार किया गया है उसकी उम्र 10 से 12 वर्ष थी लेकिन जो युवती गायब हुई थी, परिजनों ने उसकी उम्र 22 वर्ष बताई थी। यह सामने आने के बाद एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर सर्विलांस टीम ने युवती का मोबाइल नंबर सर्विलांस लगाया। लोकेशन लगने के पश्चात लापता युवती को गुरूग्राम से बरामद किया गया। लेकिन अब पुलिस के लिये सिर दर्द बढ़ गया है क्योंकि जो नदी किनारे लड़की का शव मिला था अब पुलिस उस शव की शिनाख्त कैसे करेगी? क्योंकि उसका अंतिम संस्कार किया जा चुका है। सीओ सिटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।