गन्ना रेट घोषित करने को राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
गन्ना रेट घोषित करने व किसानों का बकाया भुगतान ब्याज सहित करने की मांग को लेकर रालोद ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन गन्ना आयुक्त को दिया।
सहारनपुर। गन्ना रेट घोषित करने व किसानों का बकाया भुगतान ब्याज सहित करने की मांग को लेकर रालोद ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन गन्ना आयुक्त को दिया। रालोद ने आरोप लगाया कि चीनी मिलों को लाभ दिलाने के लिए सरकार द्वारा अभी तक गन्ना रेट घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने 450 रुपये प्रति कुंतल रेट घोषित करने की मांग की।
पेराई सत्र 2020-21 के लागू होने के बावजूद भी गन्ना रेट घोषित नहीं किया गया है। इसी के विरोध में आज राष्ट्रीय लोकदल का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम के नेतृत्व में जिला गन्ना अधिकारी गन्ना आयुक्त सहारनपुर के कार्यालय पर पहुंचा। उन्होंने गन्ना आयुक्त को समस्याओं से संबंधित राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक पेराई सत्र 2020-21 के लिए गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है, यह किसानों के साथ अन्याय है। चीनी मिलों को चले हुए लगभग दो माह समय बीत चुका है। सरकार चीनी मिलों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से रेट घोषित न कर किसानों का शोषण करने पर आमादा है। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश की चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का अरबों रुपया बकाया है। ज्ञापन में बकाया भुगतान ब्याज सहित शीघ्र दिलाने व गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित किये जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम, प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह, उपाध्यक्ष हरपाल सिंह, शौकीन राणा जिला प्रवक्ता, सुरेंद्र पाल एडवोकेट, महावीर सैनी एडवोकेट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आनंद कुमार