मंत्रियों और अफसरों की मीटिंग- त्यौहारो, बिजली और सडको को लेकर हुई बात

विकास भवन सभागार में जनपद के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत एवं नई सड़कों के प्रस्ताव के संबंध में अधिकारियो के साथ बैठक सम्पन्न।

Update: 2024-10-10 14:49 GMT

मुजफ्फरनगर। विकास भवन सभागार में जनपद के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत एवं नई सड़कों के प्रस्ताव के संबंध में अधिकारियो के साथ बैठक की गयी, जिसमें प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

प्रभारी मंत्री, राज्य मंत्री, उर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश शासन डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने आज प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ आगामी त्यौहारों व सड़क सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करते हुए प्रभारी मंत्री ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि त्यौहारो के दृष्टिगत सडको को गड्ढा मुक्त किया जाये, जिससे कि आम-जन को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो । जहां पर सडको का निर्माण कार्य अपूर्ण है उनको शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये। उन्होने कहा कि त्यौहारो पर रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाये।

बैठक में राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता उ0प्र0 सरकार कपिल देव अग्रवाल, मा0 विधायक राजपाल बालियान, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Tags:    

Similar News