मेरठ का जवान शोपियां में घायल-मौत से लड़ रहा है जंग

जवान विपिन इस समय जम्मू के 92 वे सैन्य अस्पताल में जिंदगी पाने के लिए मौत के साथ जंग लड़ रहा है

Update: 2022-04-15 14:40 GMT

मेरठ। सेना की 44 वीं आर आर राजपूत बटालियन में शामिल मेरठ के सरधना का जवान विपिन इस समय जम्मू के 92 वे सैन्य अस्पताल में जिंदगी पाने के लिए मौत के साथ जंग लड़ रहा है। शुक्रवार की सवेरे विपिन आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया, उसके बाद उसे सेना के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

शुक्रवार की सवेरे मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र के गांव नवादा निवासी विपिन आतंकवादियों के खिलाफ चले ऑपरेशन के दौरान बुरी तरह से घायल हो गया है। वर्ष 2013 की 16 जून को सेना की 44 वी आर आर राजपूत बटालियन में भर्ती हुए विपिन की ड्यूटी मौजूदा समय में जम्मू में चल रही है। बताया जा रहा है कि आरआर राजपूत बटालियन के जवान विपिन शुक्रवार की सवेरे अपने टीम सदस्यों के साथ किसी ऑपरेशन पर थे, उसी वक्त हादसा हुआ या मुठभेड, इसकी अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है, उसमें विपिन घायल हो गए।

नवादा में सेना के जवान विपिन के पिता रिछपाल सिंह ने बताया है कि उन्हें बेटे के घायल होने की जानकारी मिली है। हेड क्वार्टर से ही हमें फोन आया कि उनका बेटा घायल है और अस्पताल में क्रिटिकल कंडीशन में है। उन्होंने अपने बेटे के सुरक्षित जीवन की ईश्वर से कामना करते हुए आम जनमानस से भी बेटी की कुशलता की कामना की प्रार्थना की उम्मीद जताई है।

पिता ने कहा है कि विपिन ऑपरेशन के दौरान घायल हुआ है अथवा मुठभेड़ में अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना के समय बेटे के साथ गाड़ी में तीन अन्य जवान और भी थे, जो राजस्थान के रहने वाले हैं और वह तीनों जवान मौके पर शहीद हो गए हैं। किसी तरह देश का बेटा विपिन बच गया लेकिन अभी भी जिंदगी पाने को मौत से जूझ रहा है।

Tags:    

Similar News