मायावती का बयान- जनहित व जनकल्याण दोनों बूरी तरह से होता है प्रभावित

चुनावी स्वार्थ की पूर्ति के लिए जल्दबाजी में कार्य आधा-अधूरा नहीं होना चाहिए।

Update: 2021-10-05 09:37 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एंव बसपा प्रमुख मायावाती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि चुनावी स्वार्थ की पूर्ति के लिए जल्दबाजी में कार्य आधा-अधूरा नहीं होना चाहिए।

मायावाती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीएसपी के पदचिन्हों पर चलकर भाजपा द्वारा यूपी में गरीबों के लिए आवास आवंटन आदि का कार्य चुनावी स्वार्थ की पूर्ति के लिए जल्दबाजी में आधा-अधूरा नहीं होना चाहिए, बल्कि योजनाओं के पूरा होने पर ही इनका सही उद्घाटन व आवंटन हो तो बेहतर ताकि उसका सही लाभ लोगों को मिल सके। वैसे चुनाव के नजदीक आने पर यहाँ ज्यादातर योजनाओं के शिलान्यास व आधी-अधूरी स्कीमों का उद्घाटन आदि करने की जो गलत प्रवृति रही है उससे इनके पूरा न होने पर जनहित व जनकल्याण दोनों बूरी तरह से प्रभावित होता है जबकि विकास की प्रक्रिया अनवरत जारी रहनी चाहिए। साथ ही, जनहित व जनकल्याण की विभिन्न सरकारी योजनाओं आदि व अन्य आर्थिक लाभ घर की महिलाओं के नाम ही सीधे उनके बैंक खाते में आवंटित करने की परम्परा बीएसपी के शासनकाल में ही बड़े पैमाने पर शुरू की गई थी, जिसे राजनीतिक स्वार्थ के तहत् चाह कर भी भुलाना मुश्किल।

Tags:    

Similar News