लखीमपुर खीरी में ADG, IG सहित कई IPS अफसर तैनात- अजयपाल शर्मा भी हुए रवाना
लखीमपुर में हुई घटना को लेकर किसानों में रोष उत्पन्न हो गया है
लखनऊ। लखीमपुर में हुई घटना को लेकर किसानों में रोष उत्पन्न हो गया है। किसानों के बीच राजनीतिक लीडरों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। किसानों की पहुंच रही काफी संख्या को देखते हुए आसपास जिलों व एडीजी, आईजी, कप्तान और कई आईपीएस अफसरों को लखीमपुर खीरी में तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतमाज वहां किये गये हैं।
जनपद के तिकुनिया में आज किसानों पर हुए हमले के बाद सियासत गर्म है। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 15 लोग घायल बताये जा रहे है। राजनीतिक पार्टियों के लीडरों ने भी वहां पहुंचना शुरू कर दिया है और कुछ नेता कल उनसे मिलने पहुंचेंगेे। बताया जा रहा है कि यूपी के किसानों के अलावा अन्य प्रदेश के किसाना भी बड़े-बड़े जत्थे के साथ किसान पहुंच रहे है। बताया जा रहा है कि किसानों की संख्या वहां बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए सीएम योगी ने एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, आईजी, सहित कई वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को तैनात कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि आसपास के जनपद की पुलिस को बुला लिया गया है और भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है। आईपीएस अफसर अजयपाल शर्मा सहित 3 सीओ व काफी फोर्स के साथ शासन ने उन्हें भेजने के निर्देश दिये है।