सड़क किनारे खड़े ट्राले में कार घुसने से गई कई की जान- मिली शराब की शीशियां
एक तेज रफ्तार एसयूवी के सड़क किनारे खड़े ट्राला में टकराने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई;
बांदा। जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी के सड़क किनारे खड़े ट्राला में टकराने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय मार्ग पर जमनीपुरवा गांव के निकट एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्राला में घुस गई। इस हादसे में कार सवार छह लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया जहां दो और लोगों की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि कार में शराब की शीशियां मिली जिससे कार सवारों के नशे में होने की संभावना व्यक्त की गयी है। पता चला है कि कार सवार चित्रकूट से जालौन जा रहे थे। मृतकों और घायलों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है।