UP में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 17 IAS सहित 2 PCS अफसरों के ट्रांसफर
लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लखनऊ । पिछले हफ्ते से उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ ट्रांसफर जारी हैं। मंगलवार देर रात एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी ने 17 आईएएस सहित 2 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। महोबा डीएम अवधेश तिवारी का तबादला कर उनके स्थान पर सतेंद्र कुमार को डीएम की नियुक्ति दी गई है। अवधेश तिवारी को विशेष सचिव (एपीसी) नियुक्त किया गया है। परिवहन निदेशक आईएएस राजशेखर को कानपुर का कमिश्नर बनाया गया है। धीरज साहू को परिवहन निदेशक का अतिरिक्त चार्ज मिला है।
लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुकेश मेश्राम के स्थान पर रंजन कुमार को कमिश्नर लखनऊ नियुक्त किया गया है। मोहम्मद मुस्तफ़ा को श्रम आयुक्त कानपुर बनाया गया है। श्रम आयुक्त व मंडलायुक्त कानपुर सुधीर बोबडे को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद भेजा गया है।
प्रतीक्षारत 8 जिलाधिकारियों को भी नहीं जिम्मेदारी दी गई है। 12 सितंबर को 8 जिलों से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए डीएम को तैनाती दे दी गई है। राजेश पांडेय को विकास प्राधिकरण मेरठ उपाध्यक्ष पद से मऊ का डीएम बनाया गया था, लेकिन वह कार्यभार लेते उसके पूर्व ही उन्हें वेटिंग में कर दिया गया था। उन्हें भी कम महत्व वाले एपीसी शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है।
जितेंद्र कुमार से प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति का चार्ज वापस लेते हुए उन्हें प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व राष्ट्रीय एकीकरण पद पर तैनाती दी गई है। वेटिंग में चल रहे अनिल ढींगरा को विशेष सचिव एपीसी शाखा, जितेंद्र बहादुर को विशेष सचिव पीडब्लूडी, अखिलेश तिवारी विशेष सचिव एमएसएमई, योगेश कुमार शुक्ला विशेष सचिव आबकारी, सी इंदुमती निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, ओपी आर्या सदस्य राजस्व परिषद प्रयागराज और ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही एसडीएम(SDM) महाराजगंज राधेश्याम बहादुर को एसडीएम बदायूं नियुक्त किया गया है। हरदोई के एसडीएम मनोज सागर को रामपुर भेज दिया गया है।