शाहपुर में धूमधाम से मनाया गया महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव
शनिवार को कस्बे में रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास तथा भक्ति भाव के साथ मनाया गया।
शाहपुर। शनिवार को कस्बे में रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास तथा भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस दौरान महर्षि वाल्मीकि मंदिर प्रांगण में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमेश सैनी ने सत्संग भवन का शिलान्यास किया।
मुज़फ्फरनगर जनपद के कस्बा शाहपुर के मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती में देर रात्रि भजन संध्या का आयोजन कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकारी गाइड लाइन के अनुसार किया गया। त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि का मंदिर प्रांगण में साज सज्जा के साथ दरबार सजा कर महाकाली जागरण मंडल के मुख्य संचालक सुनील लक्खा द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमेश सैनी ने फीता काटकर तथा कस्बे के पूर्व चेयरमैन राजेश सिंघल व भाजपा नेता समाजसेवी उमेश कुमार मित्तल ने दीप प्रज्वलित किया, साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमेश सैनी ने मंदिर प्रांगण में एक सत्संग भवन की नींव भी रखी। कार्यक्रम के दौरान बाहर से आए कलाकारों ने महर्षि वाल्मीकि भजनों का गुणगान किया जिनमें वाल्मीकि समाज के विशाल कुमार वाल्मीकि के भजनों को सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये, साथ ही सुंदर सुंदर धार्मिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉक्टर अनुज अग्रवाल ने महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदू धर्म में प्रत्येक घर में रामायण का पाठ किया जाता है। रामायण हिंदू धर्म में सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज में एक से एक अनेक वीर योद्धा हुए हैं, महर्षि द्वारा दी गई धनुर्विद्या के बल पर ही लव कुश ने राम की सेना को हरा दिया था।
पूर्व चेयरमैन राजेश सिंघल ने कहां की महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण जीवन तथा समाज में बड़े छोटे का सम्मान और प्यार कैसे किया जाता है , कैसे पाया जाता है, यही सिखाती है। भाजपा नेता उमेश मित्तल ने कहां की वाल्मीकि समाज की एकजुटता ही समाज की ताकत है, साथ ही उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि दरबार से कभी कोई खाली नहीं जाता, हमें प्रभु में आस्था और विश्वास रखना चाहिए। उमेश कुमार मित्तल ने भजन के माध्यम से भी सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमेश सैनी ने कोविड-19 के दौरान नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नगर पंचायत कर्मचारियों धन्यवाद दिया। साथ ही समाज के सभी युवाओं को सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का आग्रह किया कार्यक्रम के दौरान थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने भी महर्षि वाल्मीकि आश्रम में पहुंचकर गुणगान किया, तथा कोविड-19 से बचाव, सैनिटाइजर मास्क के बारे में कमेटी से जानकारी ली।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमेश सैनी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश सिंघल, भाजपा नेता उमेश कुमार मित्तल, पंकज सिंघल , अतुल सिंघल, शिवम सिंघल,ललित जैन,राजू बंसल ,प्रवेश गोस्वामी,प्रमोद गर्ग,मनोज सैनी,मोनू सैनी ,राधे श्याम नामदेव ,परवीन प्रजापत ,डॉ शिवकुमार प्रजापत ,प्रशांत वेदी, गौरव नामदेव,गौरव शर्मा,ज्ञानी सैनी,भोंदा सैनी,सतेंद्र सैनी,घनश्याम नामदेव ,पोपी काशिवल ,अमित सैनी, अशोक सैनी, वाल्मीकि समाज से बाबूराम मेहरा, मांगेराम ठेकेदार, श्रीचंद धवन, बृजमोहन मेहरा, महेश कागर, ओमपाल मेहरा, राजीव मेहरा, बॉबी सौदाई, अजय सौदाई, विक्की टाक, संदीप टाक, विजेंद्र लोहट, सचिन लोहट, दिनेश लोहट, कमल मेहरा, मुकेश कागर, बॉबी धवन, जितेंद्र धवन, सुनील लक्खा, शानू धवन, राजा कागर राजेश ठेकेदार, सुरेंद्र धवन, रजनीश धवन, नरेश धवन, कल्लू मेहरा, राकेश कागर, मोतीराम बाल्मीकि, जोगिंदर वाल्मीकि, तथा कस्बे के समानित लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक धवन ने किया, प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में प्रभात फेरी निकाल जागरण का समापन किया गया।