माफिया सरगना सुशील मूंछ ने अदालत में किया आत्मसमर्पण, कोर्ट ने भेजा जेल

कुख्यात माफिया सरगना सुशील मूंछ ने आज अदालत में आत्मसमर्पण करते हुए सभी को बुरी तरह से चौंका दिया है

Update: 2021-11-08 07:01 GMT

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के कुख्यात माफिया सरगना सुशील मूंछ ने आज अदालत में आत्मसमर्पण करते हुए सभी को बुरी तरह से चौंका दिया है। अदालत के सम्मुख सरेंडर करने वाले कुख्यात माफिया को न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। सुशील मूंछ के आत्मसमर्पण कर जेल चले जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

सोमवार को जनपद के थाना रतनपुरी क्षेत्र के ग्राम मथेडी निवासी कुख्यात सरगना सुशील मूंछ ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। एक पुराने मामले में गैंगस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले सुशील मूंछ की सरेंडर करने की कारगुजारी की पुलिस को कानों कान भी खबर नहीं हुई। पुलिस को इस मामले का पता उस समय चला जब कुख्यात सरगना सुशील मूंछ गैंगस्टर कोर्ट में पहुंचकर अदालत के सम्मुख आत्मसमर्पण कर चुका था।

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव मथेड़ी निवासी सरगना सुशील मूंछ पर वैसे तो संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन इनमें से वह लगभग सभी मामलों में पूर्व में जेल में रहते समय ही बरी हो चुका है। मौजूदा समय में सुशील मूंछ के ऊपर तीन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मेरठ जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र के गांव सोहरका में हुई मां बेटे की नृशंस हत्या, शहर कोतवाली क्षेत्र में जबरिया प्लाट पर अवैध कब्जा और नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में पचेंडा रोड पर डेयरी कारोबारी सुशील उर्फ चीकू की हत्या के मामले दर्ज हैं। उक्त तीनों ही मुकदमों में संबंधित थाना पुलिस कुख्यात सरगना सुशील मूंछ के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के सुशील उर्फ चीकू हत्याकांड एवं परतापुर के सोहरका के मां बेटे की दोहरी हत्या के मामले में पुलिस द्वारा माफिया सरगना सुशील मूंछ के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है। सुशील मूंछ का गैंग पुलिस अभिलेखों में दर्ज है, जिसमें 29 सदस्य शामिल होना बताए गए हैं।



Tags:    

Similar News