पेट्रोल पंप पर बुलडोजर के बाद सपा MLA की आय के स्रोतों की तलाश
योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक लगातार कानून के झमेले में फंसते जा रहे हैं
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक लगातार कानून के झमेले में फंसते जा रहे हैं। एमएलए के पेट्रोल पंप पर चले बुलडोजर के बाद अब विधायक के आय के स्रोतों की जानकारी का काम शुरू कर दिया गया है, जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि सपा एमएलए के खिलाफ अगले दिनों में कोई बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
समाजवादी पार्टी के भोजीपुरा विधानसभा सीट से विधायक शहजिल इस्लाम ने अपने बड़बोलेपन का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ इसी महीने की 1 अप्रैल को आपत्तिजनक बयान दे दिया था। 2 अप्रैल को सपा एमएलए का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया था। 3 अप्रैल को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी रविंद्र कुमार को तहरीर देकर इस मामले में बीजेपी एमएलए शहजिल इस्लाम तथा समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। 4 अप्रैल को सपा एमएलए के साथ संजीव कुमार सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई थी।
बरेली विकास प्राधिकरण ने 7 अप्रैल को बुलडोजर के माध्यम से सपा एमएलए के पेट्रोल पंप पर किए गए अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया था। बताया जा रहा है कि बरेली विकास प्राधिकरण अब सपा एमएलए के अन्य प्रतिष्ठानों के साथ संजीव कुमार सक्सेना के निर्माणों की जांच में जुटा हुआ है। अंदर खाने इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर सपा नेताओं की आय का माध्यम क्या है जो दोनों ने इतने अवैध निर्माण करा रखे हैं।
ऐसे हालातों में यह तो पूरी तरह साफ हो चला है कि दोनों की मुश्किलें किसी भी रुप में कम होती नहीं लग रही है। जिसके चलते समाजवादी पार्टी के एमएलए एवं जिला उपाध्यक्ष कानून के शिकंजे में फंसते हुए जा रहे हैं।