लोकसभा उपचुनाव- सपा ने धर्मेंद्र यादव एवं तंजीन फातमा पर लगाया दांव

समाजवादी पार्टी की ओर से आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की तस्वीर साफ कर दी गई है;

Update: 2022-06-06 06:26 GMT

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी की ओर से आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की तस्वीर साफ कर दी गई है। समाजवादी पार्टी की ओर से लगातार नामों पर किए जा रहे मंथन के बाद यादव परिवार के धर्मेंद्र यादव के नाम पर आजमगढ़ लोकसभा सीट से हाईकमान द्वारा अपनी मुहर लगाई गई है। उधर रामपुर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री आजम खान की पत्नी डॉक्टर तंजीन फातमा बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ अपनी ताल ठोकेंगी।

सोमवार को आजमगढ़ जिले में आगामी 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवार के नाम की तस्वीर साफ करते हुए धर्मेंद्र यादव को पार्टी की ओर से अपना उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले इस सीट से सुशील आनंद, अंशुल यादव एवं डिंपल यादव के नाम से राजनीतिक हलकों में तेजी के साथ चर्चा चल रही थी। उधर बहुजन समाज पार्टी की ओर से सबसे पहले इस सीट से गुड्डू जमाली को अपना उम्मीदवार डिक्लेअर किया गया था। जिन्होंने 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल भी कर दिया है। आज नामांकन की आखिरी तारीख है। 6 जून को भाजपा के प्रत्याशी भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ पार्टी की ओर से अपना नामांकन कर रहे हैं।

उधर रामपुर लोकसभा सीट पर पूर्व मंत्री आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा को बीजेपी उम्मीदवार का मुकाबला करने के लिए चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है। रामपुर लोकसभा सीट पर भी पिछले काफी समय से उम्मीदवार के नाम को लेकर भारी गहमागहमी का माहौल चल रहा था।

Tags:    

Similar News