थानों में हिस्ट्रीशीटर की तरह लगेंगे कबाडियों के नाम के पोस्टर

धन संपत्ति इकट्ठा करके सुर्खियों में आए कबाडियों के पोस्टर अब थानों के भीतर हिस्ट्रीशीटर की तरह लगाए जाएंगे;

Update: 2022-02-22 07:16 GMT
थानों में हिस्ट्रीशीटर की तरह लगेंगे कबाडियों के नाम के पोस्टर
  • whatsapp icon

मेरठ। चोरी एवं लूट के वाहनों को काटकर अकूत धन संपत्ति इकट्ठा करके सुर्खियों में आए कबाडियों के पोस्टर अब थानों के भीतर हिस्ट्रीशीटर की तरह लगाए जाएंगे। एसएसपी की ओर से अब एएसपी को कबाडियों के नाम के पोस्टर बनवाने की जिम्मेदारी दी गई है जिससे थाना स्तर से ही पुलिस द्वारा सभी कबाडियों की निगरानी की जा सके। इसके लिए ठेकेदारों की भी मदद ली जा रही है।

दरअसल महानगर के सोतीगंज बाजार में पुराने वाहनों के कबाड़ का काम खत्म होने के बाद भी कबाडियों के ऊपर पुलिस की कार्रवाई जारी है। अभी तक पुलिस द्वारा 38 कबाडियों के ऊपर गेंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति का जब्तीकरण भी किया गया है। जनपद के हिस्ट्रीशीटरों की तरह अब थानों के भीतर कबाडियों की सूची भी तैयार की जा रही है। सभी कबाडियों के नाम के पोस्टर बनाकर अब थानों की दीवारों के ऊपर लगाए जाएंगे। संबंधित कबाडी के नाम के सामने सभी कबाडियों की आपराधिक हिस्ट्री भी लिखी जाएगी। एसएसपी से मिले दिशा निर्देशों के बाद एएसपी सूरज राय ने सोती गंज के ठेकेदार मुरली से भी अब कारोबार बदलने वाले कबाडियों की सूची मांगी है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया है कि पुलिस द्वारा कबाडियों के परिवार एवं रिश्तेदारों की भी बाकायदा सूची बनाई जा रही है जिससे उनकी संपत्ति के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया है कि कबाडियों के बाद उनके परिवार एवं रिश्तेदारों की संपत्ति के जब्तीकरण का काम भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है महानगर के सोतीगंज बाजार में कबाड़ का धंधा बंद होने के बाद कुछ कबाडियों ने अपना कारोबार बदल लिया था, लेकिन अभी तक भी कुछ कबाड़ी ऐसे हैं जो दोबारा से चोरी एवं लूट के वाहनों को काटने का धंधा करने की फिराक में लगे हुए हैं। एसएसपी ने बताया है कि ऐसे कबाडियों के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News