परिवार को बंधक बनाकर कारोबारी के घर में लाखों की लूट
कॉलोनी में दरवाजा तोडकर घर के भीतर घुसे बदमाशों ने परिवार के लोगों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया
मेरठ। महानगर की पॉश कॉलोनी में दरवाजा तोडकर घर के भीतर घुसे बदमाशों ने परिवार के लोगों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया और 25 तोले सोने के जेवर, नगदी और तकरीबन 1 किलो चांदी के सिक्के एवं बर्तन लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड के अलावा क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर गहनता के साथ जांच पड़ताल की और बदमाशों द्वारा छोड़े गए सुराग जुटाने की कोशिश की।
महानगर की पॉश कॉलोनी साकेत में ट्रैवल एजेंसी का कारोबार करने वाले वीरेंद्र पाल सिंह रविवार की रात अपनी पत्नी आशा और भाभी विजयलक्ष्मी के साथ घर पर थे। तकरीबन नो बजे नकाबपोश दो बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया, उन्होंने खिड़की में झांकने के बाद जब बाहर अनजान लोगों को देखा तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद बदमाश दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए और तीनों को बंधक बना लिया। अलमारियों की चाबी नहीं देने पर बदमाशों ने तीनों को घर के बाथरूम के भीतर बंद कर दिया। इसके बाद बेखौफ हुए बदमाशों ने अलमारी तोड़कर तकरीबन 25 तोले सोने के जेवरात, करीब 1 किलो चांदी का सामान तथा 80000 रुपए की नगदी एवं अन्य कीमती सामान लूट लिया।
बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित बाथरूम के दूसरे दरवाजे से किसी तरह बाहर निकले और बेटे मानिक को घटना से अवगत कराया। कुछ ही देर में बेटा मानिक भी घर पहुंच गया और उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर लूट की इस वारदात की जानकारी दी। थोड़ी ही देर में सीओ देवेश सिंह, थाना प्रभारी सिविल लाइन, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच गया। देर रात पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कंगाली जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि जल्दी ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।