लखीमपुर हिंसा-गृह राज्यमंत्री के बेटे की जमानत पर चली 2 घंटे बहस

आज न्यायालय में पूरे 2 घंटे तक बहस चली। बहस के बाद न्यायाधीश ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Update: 2021-11-15 11:37 GMT

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा तथा दो अन्य आरोपियों की जमानत को लेकर आज न्यायालय में पूरे 2 घंटे तक बहस चली। बहस के बाद न्यायाधीश ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

सोमवार को जिला अदालत में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा एवं दो अन्य आरोपियों की जमानत को लेकर आज सुनवाई की गई। तकरीबन 2 घंटे तक दोनों पक्षों के वकीलों के बीच चली बहस के बाद न्यायाधीश ने जमानत के इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। बचाव पक्ष की ओर से वकीलों की फौज में शामिल सलिल श्रीवास्तव, अवधेश दुबे, अवधेश सिंह और राम आशीष मिश्रा की ओर से बहस की गई। उन्होंने अदालत के सामने एक फोटो एल्बम भी रखी और अदालत से उन फोटो को देखने की गुजारिश की। अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने जमानत के विरोध में अपना पक्ष रखा। इस पूरे मामले में अदालत के भीतर तकरीबन 2 घंटे तक जोरदार बहस चलती रही।

गौरतलब है कि पिछले तीन अक्घ्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक झड़प में चार किसानों समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद इस वारदात के कई वीडियो सामने आए थे। इनमें एक थार जीप कुछ किसानों को रौंदते हुए बढ़ती दिख रही है। यह थार जीप मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा की थी। किसानों की ओर से आशीष मिश्रा को इस पूरी वारदात का मुख्घ्य आरोपी बनाया गया है। किसानों के आक्रोश में भारी जनदबाव के बीच पुलिस ने आशीष मिश्रा, सह आरोपी आशीष पांडेय और लवकुश राना समेत कुछ अन्घ्य लोगों को गिरफ्तार किया था। अशीष मिश्रा और अन्घ्य आरोपियों के असलहों की फोसेंसिक जांच भी कराई गई है।

Tags:    

Similar News